SALUTE……………दिन-रात ड्युटी करने वाले इस ईमानदार एसएसपी की खूब हो रही है चर्चा, सोशल मीडिया में लाइक करने वालों के व्यूज बढ़े

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

पंजाब का एक एसएसपी जो दिन-रात अपनी ड्युटी को किसी देश सेवा से कम नहीं समझता है, वो खाकीधार एसएसपी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अपने विभाग में खूब चर्चा बटोर रहा है। बठिंडा के एसएसपी दीपक पारीक इन दिनों अपनी सख्त ड्युटी की वजह से खूब चर्चा में चल रहे है। देर रात्रि सड़कों पर सिविल वर्दी में देखकर हर पुलिस कर्मचारी से लेकर आम जनता उस समय हैरान रह गई, जब वे रात को भी ड्युटी करते हुए दिखाई दिए। ढाबा, रेस्त्रां तथा सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को उन्होंने कानून का सही ढंग से पालन करने के लिए पाठ पढ़ाया तथा भविष्य में फिर से गलती नहीं करने के लिए सीख भी दी। बताया जाता है कि पारीक के एकमात्र एसएसपी है जो अपनी ड्युटी को लेकर सदैव ही दृढ़ रहते है। उनकी काबिलियत को देखकर कई पंजाब पुलिस निदेशक से लेकर  सत्ताधारी सरकार के मंत्री से लेकर नेता भी सराहना कर चुके है। 

एसएसपी पारीक ने देर रात्रि सिविल वर्दी में सड़क पर दिखाई दिए। शहर का भ्रमण कर वाहनों की जांच पड़ताल की तथा दूसरी ओर देर रात तक खुले होटल, ढाबे और रेस्टोंरेट का बंद कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन और पीसीआर को भी चेक किया। सूत्रों से पता चला है कि कुछ पुलिस कर्मचारी ड्युटी पर नहीं दिखाई दिए, उन्हें बुलाकर डांट-फटकार लगाई तथा अनुशासन में रहने की सीख भी दी। भविष्य में फिर से ऐसी गलती नहीं दोहराने की शर्त पर माफ कर दिया गया। 

उधर, सोशल मीडिया पर एसएसपी दीपक पारीक की खूब प्रशंसा हो रही है 

100% LikesVS
0% Dislikes