…आखिरकार व्यापारी हरजिंदर सिंह के हत्यारे पकड़े ही गए…….कई राउंड हुई फायरिंग, कातिलों ने उगले कई बड़े राज

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

व्यापारी हरजिंदर सिंह उर्फ मेला पर गोली चलाने वाले शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी की गिरफ्तारी जीरकपुर क्षेत्र से हुई। दोनों तरफ से कई राउंड गोलीबारी हुई। वहीं अन्य साथी हरजीवन सिंह को 2 पिस्तौलों के सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी हरजीवन सिंह, परमजीत सिंह और अर्श डल्ला पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।


एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जीरकपुर पुलिस ने बुधवार को लवजीत सिंह और परमजीत सिंह नामक गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बठिंडा पुलिस तलाश रही थी। एसएसपी ने बताया कि लवजीत सिंह नामक गैंगस्टर ने ही माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर उर्फ मेला की हत्या की थी।


गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए करते थे काम


पकड़ा गया आरोपी हरजीवन सिंह रुपये की खातिर गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम कर रहे थे। जानकारी मिली है कि गैंगस्टर हरजीवन सिंह विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला का नाम लेकर व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगता था। रंगदारी न देने की सूरत में उनको जान से मारने की भी धमकी देता था। हरजीवन ने बताया कि रंगदारी न देने पर शूटर लवजीत और परमजीत की मदद से डराया और धमकाया जाता था।

100% LikesVS
0% Dislikes