आतंकी पन्नू की नापाक कोशिश….बठिंडा रेलवे की दीवारों पर लिखें खालिस्तानी नारे, वीडियो वायरल कर ली जिम्मेदारी

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

सिख फार जस्टिस का प्रमुख तथा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। वह देश जहर उगलने का काम निरंतर जारी रख रहा हैं। पंजाब की जवानी का बेड़ा गर्क करने के साथ-साथ, उन्हें देश के खिलाफ करने का अपना षड्यंत्र रच रहा हैं। पैसे का लालच पंजाबी युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा हैं। अब देश विरोधी करतूत को फिर अंजाम दिया गया। इस बार मामला पंजाब के जिला बठिंडा का हैंं। गांव लहरा मोहब्बत में मंगलवार को थर्मल प्लांट की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली है। 

मंगलवार की सुबह पंजाब के जिला बठिंडा में हलचल, उस समय मच गई, जब कोयला सप्लाई करने वाली ट्रेन पहुंची तो पास की दीवारों में खालिस्तानी नारे लिखे पाए। रेल प्रशासन ने इस बारे जानकारी पुलिस को दी। मौके पर प्रशासन तथा पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, दीवार से खालिस्तानी नारे हटा दिए गए। 

मालूम हुआ है कि जिस ट्रेन में कोयला सप्लाई होने के लिए जहां पर पहुंचा, उसका गेट भी खुला पाया गया। इस बात को लेकर रेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है कि काम काफी सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया तथा इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को देंगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes