आप नेता की रिश्वत मांगने की ऑडियो हुई वायरल…पार्टी ने किया निष्कासित, 30 हजार मांग रहा था काम के एवज में रिश्वत

सांकेतिक तस्वीर

जिला ब्यूरो.एसएनई न्यूज़.बठिंडा। 

आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है। मामला बठिंडा के आम आदमी पार्टी के एससी विंग के ब्लॉक इंचार्ज के साथ जुड़ा हैं। मामला पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के पास पहुंच गया हैं। कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उक्त नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। इस बात की पुष्टि , पार्टी के एक विधायक ने मीडिया में कर दी हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष को आम आदमी को घेरने का अवसर हासिल हो गया हैं, तथा पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह पार्टी आम नहीं बल्कि खास पार्टी बन चुकी हैं। जानकारी इस बात की सामने आई है कि रिश्वत की मांग करने वाले नेता के खिलाफ पार्टी कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बना चुकी हैं, ताकि विपक्ष में इस बात संदेश जा सके कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का स्टैंड एकदम साफ हैं। 

क्या था पूरा मामला जानिए, इस रिपोर्ट में…..?

आप नेता व्यक्ति से बातचीत दौरान पूछ रहा है कि आपके पास देने के लिए पहले कुछ है तो दो, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि वह उनकी इज्जत करता है। लेकिन इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का नेता कहता है कि पीए को भी कुछ देना होगा।आप नेता से बात करने वाला व्यक्ति गोनियाना पुलिस थाने में लगे किसी पुलिस अधिकारी का नाम लेकर कह रहा था कि किल्ली निहाल सिंह वाला चौकी में लगना चाहता है। आप नेता कह रहा है उससे बात करके किल्ली निहाल सिंह वाला में तैनात करा देंगे। 

30 हजार की रिश्वत की गई मांग

इस पूरे प्रकरण को लेकर जो बात सामने आई है कि रिश्वत 30 हजार की मांग की गई थी। आप नेता ने बातचीत दौरान 15 हजार पीए को देने की बात कहीं। आप नेता से बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर 30 हजार में मान गया तो बात कर लेना। आप नेता का जवाब था कि चलो जल्दी बात करो, मुझे भी पैसों की जरूरत है। उक्त व्यक्ति नेता को बोल रहा है कि आज तो मेरी टांगों में बहुत दर्द है। आगे से आप नेता बोला है कि अगर जेब में चार पैसे हो तो टांगे भी दर्द नहीं करती। अब अपने पास पैसा नहीं है, इसलिए ही टांग दर्द करती हैं।

 भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

वहीं दूसरी ओर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने आप नेता को पार्टी से निकाल दिया है। भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया। सांकेतिक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes