एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
पंजाब में कबड्डी के मैच दौरान गोली चलना अब आम बात हो गई। ताजा मामला बठिंडा के गांव कोठा गुरु से जुड़ा हुआ है। बुधवार की देर रात कबड्डी मैच के दौरान प्रबंधकों पर खिलाड़ी के साथियों द्वारा दो फायरर-12 बोर बंदूक से चला दिए। गनीमत रहा है कि गोली किसी को नहीं लगी।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खिलाड़ी का अधिक भार होने की वजह से प्रबंधकों ने खेलने से मना कर दिया। भड़के खिलाड़ी के साथियों ने गोली चला दी। भीड़ में भगदड़ मच गई। 4 ज्ञात एवं 5 अज्ञात को मिलाकर कुल 9 के खिलाफ थाना दयालपुरा में मामला दर्ज किया गया। विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार को भीड़ ने पकड़कर पिटाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया। चोटिल होने की वजह से अस्पताल में इलाज भी चला। गगा सिंह, लवप्रीत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह समेत कुल 7 फरार है। पुलिस जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।
जिला बठिंडा के गांव कोठा गुरु में प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता होती है। इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। खास बात, इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से खिलाड़ी खेल के लिए शामिल होते है। खिलाड़ियों के लिए काफी उचित इनाम रखे जाते है। एक खिलाड़ी का भार अधिक होने की वजह से प्रबंधक कमेटी ने उसे खेलने के लिए अनुमति नहीं दी। यह बात खिलाड़ी ने अपने दोस्तों को बताई। पूर्व में प्रबंधकों के साथ बहसबाजी हुई। इसके उपरांत मामला गरमा गया। खिलाड़ी के साथियों ने अपनी 12 बोर की राइफल से दो फायर निकाल दिए।
गोली चलने की वजह से भीड़ में भगदड़ मच गई। भीड़ में कुछ लोगों ने गोली चलाने वाले विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार को पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस कथित अपराधियों को अस्पताल लेकर गई। पता चला है कि घायलों को मामूली चोटें आई। अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया, जबकि इनके अन्य साथी गगा सिंह, गुरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह समेत 7 अभी तक फरार है।
इस बीच जिला बठिंडा के पुलिस प्रमुख एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर है। कथित अपराधियों के खिलाफ गंभीर धारा के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। कुल 9 अपराधी थे, जिनमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य तीन की पहचान कर ली गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए सीआईए टीम समेत स्पेशल टीम गठित की गई। छापेमारी निरंतर जारी है। दावा किया जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगे।