डबल मर्डर….नशेड़ी पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी एवं 6 वर्षीय बेटी की निर्मम तरीके से की हत्या…घर पर खून से लथपथ मिले शव, फरार

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

गांव त्योना पुजारिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की निर्मम रूप से हत्या कर दी। मामला पंजाब के बठिंडा के तलवंडी साबो से जुड़ा हैं। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। वारदात मंगलवार की सुबह की बताई जा रही हैं। पुलिस ने अमरजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, कथित अपराधी वारदात से फरार बताया जा रहा हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपराधी का अपनी पत्नी के साथ लंबे से घरेलू विवाद चल रहा था, इसलिए उसने अपनी पत्नी एवं बेटी की हत्या कर दी। क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। पुलिस अपराधी को ढूंढने में जुट गई हैं। 


डीएसपी बंसल के अनुसार जसवीर कौर का अपने पति अमरजीत सिंह के साथ काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह जसवीर कौर घर में कपड़े साफ कर रही थी। उसकी छह वर्षीय बेटी सुखप्रीत कौर स्कूल जाने के लिए तैयार थी। वह स्कूल जाने के लिए घर से बाहर जाने ही लगी थी कि अमरजीत सिंह ने तेजधार हथियारों से अपनी बेटी व पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में जसवीर कौर की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुखप्रीत कौर को तलवंडी साबो सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उसकी भी मौत हो गई। 

एक नंबर का नशेड़ी था हतियारा

गांव के लोगों के अनुसार अमरजीत नशेड़ी व्यक्ति था, जो अपनी पत्नी को शराब पीकर परेशान करता था। अमरजीत ने अपनी बेटी व पत्नी की हत्या करने के बाद दस वर्षीय बेटे लखविंदर सिंह की भी हत्या की कोशिश की। मगर उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

100% LikesVS
0% Dislikes