SNE NETWORK.BATHINDA.
पंजाब के युवाओं में नशे की लत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। अब देखने में आ रहा कि युवतियां भी नशे की आदी हो रही हैं। पंजाब के बठिंडा में एक युवती नशे की वजह से बेहोश हो गई। युवती के बाजू में इंजेक्शन के निशान भी मिले हैं। मामला, बठिंडा के अजीत रोड से जुड़ा हुआ है वहां पर एक युवती बेसूध हालत में मिली।
बताया जा रहा है कि युवती ने इतना ज्यादा नशा किया हुआ था कि वह बार-बार बेहोश हो रही थी । एक समाजसेवी संस्था की मदद से उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 25 वर्षीय युवती शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली है। पता चला हे कि युवती शादीशुदा है और वह नशे की आदी। परिजनों ने उसे घर से भी निकाल दिया है।