प्रदेश का सीएम कानून का पढ़ा रहा है पाठ-जबकि ”डीएसपी रोमाणा” जैसे भूल रहे ”मर्यादा”, सीएम के बगल में ”टांग” रखने की तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही खूब वायरल

वाह रे बठिंडा एसएसपी। कार्रवाई करने के बजाय दे रहे अफसर के थकावट की दुहाई, अब बठिंडा की जनता मांगे जवाब।

एसएनई न्यूज़.बठिंडा।

पंजाब प्रदेश का सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जिस प्रकार से सादगी के परिचय से अपनी अलग पहचान बना रहे है। वहीं, प्रदेश की अफसरशाही लगता है कि कानूनी मर्यादा को भूलती जा रही है। कुछ तस्वीरें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जनता दरबार दौरान सामने आ रही है, कैसे सीएम लोगों की समस्याएं सुनी रहे है, तभी उनकी ड्यूटी में तैनात डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा कानून को सरेआम दरकिनार करते हुए सीएम की चारपाई के पास टांग रखते हुए दिखाई दे रहे है। तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

एसएसपी बठिंडा अपने अधिकारी की गलती को मानने के बजाय थकावट होने की दुहाई दे रहे है। इससे एक बात साबित हो जाती है कि जानबूझकर डीएसपी रोमाणा के मुखिया उनकी गलती को छिपाकर उन्हें बचा रहे है। अब बठिंडा की जनता पुलिस प्रमुख से अधिकारी की गलती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जवाब मांग रही है।


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी काफी एक्शन मूड में है। आम-जनता के दिलों में राज करने के लिए जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे है। बठिंडा में उनकी पीछे खड़े पुलिस अधिकारी की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें अधिकारी एक सीएम प्रोटोकाल में बड़ी गलती करता दिखाई दे रहा है।

सरेआम चारपाई में टांग रखता हुआ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के वायरल होने से पुलिस प्रशासन तथा सरकार में काफी हड़कंप मच गई है। 


बताया जा रहा है कि डीएसपी रोमाणा दबंग अधिकारी की छवि के रूप में जाने जाते है। अपना तर्क दे रहे है
कि थकावट की वजह से टांग रखी गई, जबकि इनकी गलती को छुपाने में पुलिस अधिकारी भी पूरा साथ दे रहे
है। 

50% LikesVS
50% Dislikes