एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
बच्चे को ट्यूशन टीचर के पति द्वारा कथित तौर पर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार देर सायं, उसे विशेष अदालत में पेश किया गया। 2 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के उपरांत , उससे पूछताछ जारी हैं। मामला बठिंडा के गांव महाराज खुर्द का हैं। घटनाक्रम बीते शनिवार का हैं। इस बात की पुष्टि, थाना रामपुरा पुलिस ने की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच-पड़ताल भी कर रही हैं, ताकि सामने आने पर केस के साथ जोड़ा जा सकें।
डंडे से पीटने के थे निशान
थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव महराज खुर्द निवासी वीरपाल कौर ने बताया कि उसका 9 वर्षीय बेटा एकमवीर सिंह उनके ही गांव के रहने वाले महराज खुर्द निवासी व आरोपी बिंदर सिंह की पत्नी लखविंदर कौर के पास ट्यूशन पढ़ता है। बीती मंगलवार को जब वह ट्यूशन से वापस आया तो उसकी निक्कर पर खून लगा था और पीठ पर डंडे से पीटने के निशान थे। बच्चा काफी सहमा था। बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
बताया जा रहा है कि बच्चे को छत वाले पंखे से बांधकर डंडों से उसकी पिटाई की गई। बच्चे ने ट्यूशन टीचर के घर खुद पानी भरकर पी लिया था। पीड़ित बच्चे के अभिभावकों और रिश्तेदारों द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसके बाद थाना सिटी रामपुरा के प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि बच्चे की माता के बयान पर बच्चे की ट्यूशन टीचर के पति बिंदर सिंह पर मामला दर्ज कर आरोपी बिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।