गौर से देखिए….इस हादसे ने दो परिवार की खुशियां गम में बदली….अब रो-रोकर है बुरा हाल।

एसएनई न्यूज़.जलालाबाद (फिरोजपुर)।

पंजाब के जलालाबाद के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब जलालाबाद के दो परिवार सालासर धाम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। हादसा की वजह  कार पलटने की है। एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

 यह हादसा रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। दोपहर को मृतक के शव जलालाबाद लाए गए। हादसाग्रस्त लोगों की पहचान मलकीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी लखेवाली अपनी मां विद्या बाई (50), पत्नी परमजीत कौर (35), बेटी वंशिका (4) और प्रिंस (18) पुत्र प्रदीप निवासी दशमेश नगर (जलालाबाद) के तौर पर हुई है।पता चला है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण तीन पलटी खाते हुए सड़क किनारे गिर गई।

इस हादसे में विद्या बाई और प्रिंस की मौत हो गई जबकि मलकीत सिंह, परमजीत कौर व वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए।  उधर, पारिवारिक सदस्यों के अनुसार मलकीत सिंह ने अपने परिवार के साथ सालासर जाना था और वह अपने साले के बेटे प्रिंस को भी साथ ले गया। इस घटना से दो परिवारों की खुशियां गम में बदल गईं।

50% LikesVS
50% Dislikes