धुंध का कहर…….फरीदकोट में बड़ा सड़क हादसा…..कम विजिबिलिटी की वजह से एक साथ टकराए 11 वाहन

धुंध का कहर…….फरीदकोट में बड़ा सड़क हादसा…..कम विजिबिलिटी की वजह से एक साथ टकराए 11 वाहन

गनीमत रहा…….किसी प्रकार से कोई जान का नहीं हुआ नुकसान…घायलों को उपचार के लिए दाखिल कराया अस्पताल

एसएनई न्यूज़.फरीदकोट।

पंजाब में धुंध का कहर जारी है। पंजाब के जिला फरीदकोट के हाईवे पर मंगलवार की सुबह कम विजिबिलिटी की वजह से एक-साथ 11 वाहन टकरा गए। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल दाखिल करा दिया। मामूली चोटिलों को प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी कर दी गई, जबकि अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस हादसा स्थल पर पहुंची। मौके का जायजा लेने के उपरांत, ट्रैफिक में किसी प्रकार से कोई बाधा नहीं पहुंचे। इसके लिए तेज गति से वहां पर राहत कार्य शुरू कर दिए गए। फिलहाल , जानकारी सामने आ रही है कि वहां का रुट काफी हद तक क्लीयर कर दिया गया तथा वाहनों की आवाजाही निरंतर रूप से जारी हो चुकी है।

अधिक जानकारी देते, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह धुंध की वजह से फरीदकोट हाईवे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली के बीच कर की टक्कर हो गई। पीछे से आ रही अन्य वाहनों की आपसी टक्कर हुई। लगभग 11 वाहन एक-दूसरे के साथ टकराने की बात सामने आई। राहत कार्य जारी है। ट्रैफिक को चालू कर दिया गया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।  

50% LikesVS
50% Dislikes