पंजाब के किस महाराजा की रियासत की संपत्ति को लेकर उसकी बेटी ने अदालत में दरवाजा खटखटाया-पढ़े, इस खबर में……?

एसएनई न्यूज़.फरीदकोट।

पंजाब के फरीदकोट रियासत के अंतिम महाराजा हरिंदर सिंह की बेटी अमृत कौर ने मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में संपत्ति के साथ धोखाधड़ी करने वाले 25 प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इन कथित आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी मामले के बारे शिकायत दर्ज है तथा सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप दर्ज है। 


उक्त मामले में महाराजा की 85 वर्षीय बेटी अमृत कौर का आरोप है कि इन उक्त आरोपियों ने उनकी चल अचल संपत्ति के साथ छेड़छाड़ तथा जालसाजी की है। जिस कारण, उन्हें (महाराजा की बेटी) को आर्थिक तौर नुकसान पहुंचा है। 


अदालत ने अधिवक्ता की बहस पर विचार करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख घोषित कर दी। अदालत ने इस मामले पर बड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन को अगली सुनवाई में अपनी रिपोर्ट पेश करने पर तलब किया। 

50% LikesVS
50% Dislikes