लारेंस v/s बंबीहा गैंग की बख्शी खाना में हुई गैंगवार, एक-दूसरे के सिर पर फोड़ा पानी का घड़ा, पुलिस में मची अफरा-तफरी, तीन घायलों को पहुंचाया अस्पताल

लगभग 12 गैंगस्टर हत्या के केस में भुगतने आए थे अदालत में पेशी

एसएनई न्यूज़.फरीदकोट।

पंजाब में आए दिन गैंगवर के मामले सामने आते रहते है। इस बार मामला फरीदकोट से सामने आया है। वीरवार दोपहर को लारेंस बिश्नोई तथा बंबीहा गैंग के बीच बख्शी खाना में आपस में गैंगवार हो गई। एक-दूसरे पर पानी के घड़े सिर पर फोड़ दिए गए। इस घटनाक्रम को लेकर फरीदकोट पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते पुलिस ने विवाद बढ़ने की संभावना को कम कर दिया। तीन गैंगस्टरों को यहां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार से कानूनी कार्रवाई करने की बात को स्वीकार नहीं किया। 


वीरवार को बंबीहा गैंग तथा लारेंस गैंग के गैंगस्टर फरीदकोट की अदालत में हत्या में अलग-अलग केस में पेशी के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों गैंग के गैंगस्टरों को एक ही बख्शी खाना में बंद कर दिया। दोनों की आपस में पहले तू-तू, मैं-मैं हुई। उसके बाद वहां पड़े पानी के घड़ों को एक-दूसरे के सिर पर फोड़ दिया गया। 


सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर बाल-कृष्ण सिंगला, डीएसपी फरीदकोट, सीआईए स्टाफ प्रभारी एसएचओ हरबंस लाल भारी पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे।  खबर सामने आ रही है कि पुलिस परिस्थितियों पर काबू पा लिया। जानकारी दी कि लारेंस गैंग के गुर्गे यूथ कांग्रेस नेता गुरपाल सिंह की हत्या तथा बंबीहा गैंग के गुर्गे कोटकपूरा केस में हत्या के मामले में पेशी के लिए यहां पहुंचे थे।  

50% LikesVS
50% Dislikes