एसएनई नेटवर्क.फरीदकोट।

पंजाब के फिरोजपुर में बस ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने से 6 माह की गर्भवती महिला गिरकर गंभीर घायल हो गई। जिसे आनन फानन गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। बहू के गर्भवती होने पर परिवार दरबार साहिब मत्था टेकने जा रहा था।
थाना कुलगढ़ी में 25 वर्षीय मृतक सिमरनजीत कौर के ससुर साधु सिंह निवासी गांव डोड जिला फरीदकोट ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह 28 मई की सुबह परिवार के साथ अमृतसर मत्था टेकने लिए घर से निकले थे। वह सर्बजीत कंपनी की बस में बैठकर अमृतसर जा रहे थे। सुबह साढ़े छह बजे बस कुलगढ़ी के पास पहुंची। ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था।
बस ड्राइवर पर पुलिस ने की FIR
इस दौरान बस के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई और ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे बस के अंदर बैठी उनकी 6 माह की गर्भवती बहू सिमरनजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए वह मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के तीसरे दिन बहू की मौत हो गई।