पाकिस्तान से आया व्हाट्सएप कॉल, आगे क्या हुआ, जानिए, इस खास रिपोर्ट में………?

वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट। 

पाकिस्तान में बैठे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे, क्योंकि वह उससे प्यार करता है। थोड़ी देर बाद उक्त प्रेमी ने व्हाट्सएप पर व्यक्ति की पत्नी की अश्लील वीडियो और फोटो डाल दी। इस संबंध में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, फरीदकोट के सिटी थाना में व्यक्ति की पत्नी के खिलाफ बुआ सास की फोटो से छेड़छाड़ कर (आपत्तिजनक) फोटो इंस्टाग्राम में डालने के आरोप में मामला दर्ज है।


पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत दी है कि उसकी पत्नी के पाकिस्तान में बैठे इमाम शेख अब्बू बक्कर नामक व्यक्ति से संबंध हैं। इंस्टाग्राम पर उससे बातचीत करती है। पाकिस्तानी व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर-923176917246 है। यही नहीं उसकी पत्नी ने एक इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है। इस पर उसने अपनी व उसकी बुआ की अश्लील फोटो साझा की है। इससे उनकी समाज में छवि खराब हो रही है। जब उसने इन सब बातों के बारे में पत्नी से बातचीत की तो उससे व उसके परिवार से झगड़ा करने लगी। इस बारे में ससुराल वालों से बात की तो वे कहने लगे कि लड़की को जालंधर भेज दो।

80% LikesVS
20% Dislikes