SNE NETWORK.FARIDKOT.
पुलिस ने बाइक सवार 2 स्कूली छात्रों पर गोली चला दी। इससे दोनों छात्र घायल हुए हैं। इन्हें सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया। घटनाक्रम गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। फिलहाल, किसी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई के बारे पुष्टि नहीं हुई ।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फरीदकोट के गांव पंजगराईं कलां पर पुलिस ने नाका लगा रखा था। वहाँ से मोटरसाइकिल सवार 2 युवक निकले तो उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भाग गए । पीछे से चौकी इंचार्ज ने गोली चला दी। गोली एक युवक की बाजू को छूकर निकली और दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। घायलों में एक नाबालिग भी है। दोनों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, पुलिस का दावा है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें डराने के लिए हवाई फायर किया था, लेकिन बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। जिस वजह से दोनों घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।