एसएनई नेटवर्क.फरीदकोट।
दिनदहाड़े आढ़ती की दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लूटपाट की गई। 2 युवक दुकान में घुसे और आढ़ती को गन पॉइंट पर लेकर 45 हजार लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाइक पर भागने लगे तो आढ़ती के शोर मचाने पर लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को दबोच लिया। दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। मामला, पंजाब के जिला फरीदकोट शहर से जुड़ा हैं। पुलिस ने कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उधर, फरार आरोपी वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और पैसे लेकर भागा। लोगों की भीड़ ने आरोपियों को फिरोपजुर कैंट के आजाद चौक के पास हरि हेलवाई की गली में घेर लिया था। पकड़े गए लुटेरे की लोगों ने धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान फिरोजपुर जिला निवासी ओमनाथ सिंह गांव साईया वाला व फरार लुटेरे की पहचान चंचल सिंह गांव तूत के रूप में हुई है।
ऐसे पैसे छीने
फिरोजपुर कैंट में आढ़त की दुकान करने वाले आढ़ती डब्बू के बेटे गोपाल ने बताया कि लुटेरों ने उनके मुंशी से पिस्तौल के बल पर 45 हजार लूटे। लोगों ने हिम्मत दिखाई और एक लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके लूट का केस दर्ज कर लिया। साथ ही पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ करके उसके साथ का पता लगाने का प्रयास कर रही है।