BRIBE….पैसे के लिए बेचा अपना ईमान….रंगे हाथ किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट। 

पंजाब के फरीदकोट में विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए दफ्तर के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) को शुक्रवार 3600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एमवीआई गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में भ्रष्टाचार रोक एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने यह रिश्वत 2 ट्रक ऑपरेटर से उनके ट्रकों की पासिंग करने के एवज में मांगी थी।


..इस शिकायत पर हुई कार्रवाई


इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि उनके पास फरीदकोट के फिरोजपुर रोड के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि उसने व उसके एक दोस्त वीर सिंह ने अपने-अपने ट्रकों की पासिंग करवानी थी, जिसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया था और इसके लिए उन्हें 9 मई की अपॉइंटमेंट मिली थी। इसके तहत वह 9 मई को कोटकपूरा रोड पर स्थित शुगर मिल ग्राउंड में अपने ट्रक लेकर गए थे। जहां पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने उनके दोनों ट्रकों की फोटो भी खींच ली और सभी दस्तावेज भी ले लिए, लेकिन अपनी आईडी में ट्रकों की पासिंग नहीं की।


बातचीत रिकॉर्ड कर की शिकायत


इस बारे में गुरप्रीत सिंह से फोन पर बातचीत की गई तो उसने पासिंग के लिए प्रति ट्रक 1800 रुपए की डिमांड रखी और शुक्रवार को मिलने का समय दिया। शिकायतकर्ता ने बातचीत को रिकॉर्ड किया और विजिलेंस ब्यूरो से शिकायत दी। इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने सरकारी गवाहों की हाजिरी में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह को जतिंदर सिंह से ट्रकों की पासिंग के लिए 3600 की वसूली करते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार कर लिया।


रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी विजिलेंस-इंस्पेक्टर संदीप सिंह


इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अब उसे शनिवार को फरीदकोट की कोर्ट में पेश कर कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes