वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट।
पंजाब से बड़ी खबर सामने आई। गैंगस्टरों तथा पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मामला, पंजाब के जिला फरीदकोट का सामने आया। 2 गैंगस्टर गोली लगने की वजह से घायल हो गए। गोली दोनों की टांग पर लगी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ए श्रेणी के गैंगस्टर है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। पूर्व में पुलिस ने हथियार डालने के लिए बोला तो उल्टा पुलिस ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ही घायल हो गए। किस जगह मुठभेड़ हुई, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। हिरासत में लेकर दोनों को जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंच गई।
पंजाब में पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुट चुकी है। किसी तरह से उन्हें बख्शा नहीं जा रहा है। कई जगह उनका एनकाउंटर भी हो रहा है। क्योंकि, राज्य सरकार के कड़े दिशा निर्देश के मुताबिक, पंजाब को बिल्कुल अपराध मुक्त राज्य बनाना है, इसलिए कोई हथियार नहीं डालता है तो गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने के लिए पूरी शक्तियां दे रखी है।
फरीदकोट एनकाउंटर इसी बात का नतीजा है कि वहां पर पुलिस की विशेष टीम को सूचना हासिल हुए थी कि जालंधर के रहने वाले 2 गैंगस्टर उनके क्षेत्र में घूम रहे है। उनके पास हथियार भी है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे है। पुलिस ने उनकी पीछा करते हुए, उन्हें पुलिस समक्ष हथियार डालने की पूर्व में चेतावनी दी, लेकिन, उलटा पुलिस पर गोलियां दाग दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर की टांग में गोली लग गई। पहचान विमल प्रीत तथा आशू जिला जालंधर के तौर पर हुई। थोड़ी देर में पुलिस के बड़े अधिकारी बड़ा खुलासा कर सकते है।