वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट।
पंजाब मेल ट्रेन में एक टिकट निरीक्षक की ओर से आईआईटी दिल्ली की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। छात्रा के पास एसी थर्ड क्लास की टिकट थी और सीट कंफर्म थी। इसके बावजूद रात डेढ़ बजे सो रही छात्रा का कंबल और चादर खींच लिया गया। उसे अकेली देख आरोपी ने उसके साथ बहसबाजी भी की।
आईआईटी दिल्ली में पढ़ती है छात्रा
फरीदकोट निवासी ने बताया कि उसकी बेटी (19) आईआईटी दिल्ली में पढ़ती है। पांच फरवरी को उसकी बेटी ने फरीदकोट से पंजाब मेल ट्रेन दिल्ली के लिए पकड़ी थी। बेटी का कोच नंबर बी-वन, थर्ड एसी और सीट नंबर-27 थी। जो कंफर्म टिकट थी। पीएनआर नंबर-2329499027 था। बेटी अपनी सीट पर सो रही थी।
सीट से उठने से मना करने पर कहे अपशब्द
देर रात लगभग डेढ़ बजे टिकट निरीक्षक कोच में आया और उसकी बेटी का कंबल व चादर खींच दी। उसके बाद उससे बहस बाजी करने लगा और उसे उसकी सीट से उठाने लगा। जब लड़की ने कहा कि उसका टिकट कंफर्म है तो आरोपी गुस्से में उसे भला बुरा बोलने लगा।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की थी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसकी रेल मंत्री से मांग है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस तरह कोई बेटी अकेली ट्रेन में सफर नहीं कर सकती है। इस तरह की कई शिकायतें फिरोजपुर मंडल कार्यालय में पेंडिंग पड़ी हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।