वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट।
फरीदकोट जिला प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के नेता अर्श सच्चर के शाही हवेली होटल के बाहर किए गए निर्माण को अवैध करार देते हुए उसे जेसीबी की मदद से हटा दिया। आप नेता सच्चर ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया।
जानकारी के अनुसार आप नेता अर्श सच्चर के होटल शाही हवेली के बाहर किए निर्माण को लेकर पिछले कुछ समय से ही विवाद चल रहा है। प्रशासन के अनुसार इस मामले में एक शिकायत के बाद एनजीटी ने इसे हटाने के आदेश जारी किए।अर्श सच्चर ने कहा कि उन्होंने फरीदकोट की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी व गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए तथाकथित भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिस पर विजिलेंस जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके इनकार करने पर यह कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि मेडिकल यूनिवर्सिटी व अस्पताल के मामले को लेकर फरीदकोट से आप विधायक गुरदित्त सिंह सेखों और पार्टी नेता अर्श सच्चर के बीच तनातनी चल रही है और दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।