PUNJAB BREAKING…इस हादसे में 3 किसान महिलाओं की मौत…….जानिए, कहां का था यह दर्दनाक हादसा

SNE NETWORK.FARIDKOT.

पंजाब से एक बहुत बुरी खबर सामने आई। पता चला है कि एक सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाली सभी महिलाएं किसान थी। वह खनोरी सीमा पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने जा रही थी। हादसे की प्राथमिक जांच में पता चला है कि घना कोहरे की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। सभी के शव सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में रखवा दिए गए। परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई। 

उधर, किसानों को इस बुरी खबर का पता चला तो उन्होंने 2 मिनट के लिए मौन धारण किया। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए वाहेगुरु से अरदास की। इस बुरी खबर को लेकर सरकार का भी बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने इस दुखदायक घटना के बीच परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है तथा कहा कि वह दुखदायक घड़ी में सदैव पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहने का वचन करते है। फिलहाल, पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद की घोषणा के बारे अभी पुष्टि नहीं हुई। 

किसान संगठन के एक बड़े नेता पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें हल संभव मदद देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश की सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के साथ-साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए, ताकि परिवार को कुछ तो राहत हासिल हो सकें। 

100% LikesVS
0% Dislikes