PUNJAB——इस खिलाड़ी ने देश ही नहीं विदेश में बजाया INDIA का डंका……..M.B.B.S की पढ़ाई छोड़ खेल को अपनाया

वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट। 

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी सिफत कौर समरा का पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चयन हो गया है। इस बात की पुष्टि, भारतीय ओलंपिक संगठन ने की। वह  (सिफत कौर समरा) पीछे से पंजाब के जिला फरीदकोट की रहने वाली है। परिवार तथा क्षेत्र में काफी खुशी पाई जा रही है।

पता चला है कि डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली सिफत कौर ने स्कूल में पढ़ते समय शौकिया तौर पर राइफल शूटिंग शुरू की थी। सिफत कौर ने फरीदकोट के बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए अपनी शिक्षिका के कहने पर स्कूल में शूटिंग सीखना शुरू किया और प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी। 

2021 में नीट के बाद फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में सिफत कौर ने दाखिला लिया था। शूटिंग के कारण समरा को अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। सिफत कौर के पिता किसान हैं। मगर उनके 5 चचेरे भाई-बहन डॉक्टर हैं। एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ कौर ने निशानेबाजी को अपनाया और आज दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes