फरीदकोट से आई बड़ी खबर—–आप विधायक की पत्नी पर डीसी से बदसलूकी का लगा आरोप, आईएएस एसोसिएशन ने लिया कड़ा संज्ञान

एसएनई नेटवर्क.फरीदकोट। 

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे डॉ.राज बहादुर के साथ दुर्व्यवहार के मामले के बाद अब फरीदकोट में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित सेखों की पत्नी बेअंत कौर पर फरीदकोट की डीसी रूही डुग के साथ एक कार्यक्रम में बदसलूकी करने का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार इससे दुखी डीसी रूही डुग व्यथित होकर कार्यक्रम से चली गईं। यह मामला आईएएस एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी डीसी से दुर्व्यवहार  की पुष्टि की है।


कुर्सी न मिलने पर विवाद, बदसलूकी से दुखी डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गई
इसके बाद मेहमानों व आला अफसरों के लिए रखे गए रात्रि भोज के दौरान माहौल उस समय असहज हो गया, जब बेअंत कौर ने डीसी को फटकार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों के अनुसार ऐसे व्यवहार से आहत डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गईं।


मंत्री जोड़ा माजरा व कई अधिकारियों के सामने हुई घटना
जिस समय विधायक की पत्नी ने डीसी को फटकार लगाई, उस समय स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा, विधायक गुरदित सेखों, डिवीजनल कमिश्नर व कई आप वर्कर वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा भी बाबा फरीद विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डा. राज बहादुर के साथ दुर्व्यवहार के कारण चर्चा में आए थे। उन्होंने वीसी को फटे गद्दे पर लेटा दिया था। इसके बाद वीसी ने त्यागपत्र दे दिया था।

100% LikesVS
0% Dislikes