PUNJAB के इस हिस्से में BLAST…3 की मौत, 6 बुरी तरह से झुलसे

वरिष्ठ पत्रकार.फतेहगढ़ साहिब। 

बस्सी पठाना के नजदीकी गांव मुस्तफाबाद में गत दिवस एक शादी समारोह में सिलेंडर फटने के बाद हुए हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं 5 लोग घायल हो गए थे। इनमें से आज 2 और महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

लड़की की माता के अनुसार यह घटना कल रात को हुई थी, जिसमें 6 लोग झुलस गए थे। इस घटना में गुरदीश कौर की कल रात को मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां आज 2 और महिलाओं राज रानी व मंजीत कौर की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3 हो गई है। गांव में शोक  से दहल की लहर है और लोग इस घटना से दहल गए।


लड़की के चाचा दर्शन सिंह ने बताया कि उक्त हादसे के बाद आज विवाह समारोह को साधारण तरीके से सम्पन्न किया गया। गांव के पूर्व सरपंच व पारिवारिक सदस्यों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई कि मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और घायलों की उचित मदद की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes