वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
लड़कियों को बुरी नजर से देखना तथा छेड़छाड़ करने वालों का विरोध करना एक पीड़ित परिवार को उस समय महंगा पड़ गया, जब हमलावरों ने उनके घर में घुस कर हमला किया तथा घर की पूरी तरह से तोड़फोड़ कर बुरी तरह से घायल कर वहां से फरार हो गए। इस दुख भरे मंजर का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पुलिस हरकत में आ गई है तथा पीड़ित परिवार के बयान पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामला, भारत-पाक सीमा पर स्थित जिला फिरोजपुर के गांव झुग्गे हजारा सिंह वाला से जुड़ा है। पुलिस ने पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी बारे पुष्टि नहीं हो पाई।
पीड़ित परिवार का कहना है उनके परिवार को बुरी तरह से घायल कर दिया और घर पर पड़े सामान की तोड़-फोड़ की। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस को शिकायत दी गई है । उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई करें और उनको इंसाफ दिलाया जाए।