पंजाब में धमाका-एक व्यक्ति की मौके पर मौत, शरीर के उड़ गए चिथड़े, एक किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाई अलर्ट जारी करने के कुछ घंटे के अंदर ही फिरोजपुर जिले के जलालाबाद कस्बे में बुधवार शाम को ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जलालाबाद में यह ब्लास्ट पंजाब नेशनल बैंक के पास एक बाइक में हुआ, जिससे बाइक सवार के चिथड़े उड़ गए। हादसे के समय पास से गुजर रहा एक राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका या तो बाइक की टंकी में या फिर टंकी के ऊपर रखे किसी सामान में हुआ है। ब्लास्ट इतना तेज था कि बाइक सवार की बॉडी कई फीट हवा में ऊपर उछल गई। उसके हाथ उड़ गए और धड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक और उस पर सवार शख्स की हालत देखकर इस ब्लास्ट को सामान्य नहीं समझा जा रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद सामने आई घायल की बहन ज्योति ने बताया कि उसका कजन लव कुमार भी इस घटना में घायल हुआ है। लवकुमार की उम्र 22 साल है।

50% LikesVS
50% Dislikes