एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खासकर, अपनी सरहद से तस्करों की मदद से भारत में हेरोइन सप्लाई करने के धंधे को बदस्तूर जारी रखा है, जबकि भारतीय सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम सरहद पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम कर पाकिस्तान मंसूबों पर निरंतर पानी फेर रहा है।
फिरोजपुर सीमा सुरक्षा बल की 116 बटालियन ने 4 किलोग्राम हेरोइन ( कुल 12 पैकेट) बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि 116 बटालियन फिरोजपुर सेक्टर की टीम गश्त दे रही थी। भारत-पाक सीमा के पास कटीली तार के जहां स्थित 2 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए।
गश्ती टीम सतर्क हो गई। कुछ पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। थोड़ी दूरी पर स्थित जमीन के भीतर एक संदिग्ध कपड़ा दिखाई दिया। उसकी खोज की गई तो कपड़े के साथ लपेटे 10 पैकेट बरामद हुए। उसका भार किया तो कुल हेरोइन 2 किलोग्राम हासिल हुई।
पूरे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि यह खेप पाकिस्तान की तरफ से आई होगी। इसे किसी भारतीय तस्कर के माध्यम से आगे सप्लाई करने का मकसद हो सकता है। इस बारे बारीकी के साथ खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध इन पैकेट को छिपाकर , सीमा सुरक्षा बलों के जवानों की आहट सुनकर भाग जाने की बात सामने आ रही है।