एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
फिरोजपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नई मिसाल पैदा की। पुलिस ने नशा तस्करी से बनाई गई सात तस्करों की तीन करोड़ 34 लाख 49 हजार 483 रुपये की संपत्ति को ट्रेस किया है। इसमें से चार तस्करों की दो करोड़ 71 लाख 24 हजार 483 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। तीन मामले विचाराधीन हैं। यह जानकारी एसएसपी हरमनदीप सिंह ने दी है।
एसएसपी ने बताया कि चार तस्करों ने नशे से दो करोड़ 71 लाख 24 हजार 483 रुपये की संपत्ति बनाई है, इनमें पांच कनाल 12 मरले जमीन, छह रिहायशी मकान, चार दुकानें, एक सर्विस स्टेशन व चार बैंक खाते शामिल हैं। जबकि शेष तीन तस्करों में से एक तस्कर की दो लाख 43 हजार 400 रुपये की संपत्ति है, इसमें पांच कनाल 12 मरले जमीन शामिल है। दो अन्य तस्करों की 63 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति है, इसमें दो मकान और एक बाइक शामिल है। इन्हें जल्द जब्त किया जाएगा।
सुबह दी दबिश, आरोपी हुए फरार
पुलिस ने गांव शेरखां में सुबह दबिश दी। यहां प्रत्येक घरों की तलाशी ली गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही चिट्टे की तस्करी करने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए। घरों में सिर्फ महिलाएं थीं। पुलिस ने प्रत्येक घर की तलाशी ली लेकिन यहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला है। मालूम हो कि गांव बजीदपुर में एक व्यक्ति ने सरेआम चिट्टा बिकने का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उसके बाद पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने की मुहिम तेज की है।
40 लाख रुपये की हेरोइन समेत छह तस्कर गिरफ्तार
विभिन्न जगहों से 40 लाख रुपये की हेरोइन समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक थाना सिटी के सब-इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बस्ती आवा में दबिश देकर वहां से आरोपी सूरज को 33 ग्राम हेरोइन व मिठन को 17 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।
जबकि नारकोटिक्स कंट्रोल सेल के एएसआई अंग्रेज सिंह ने बजीदपुर स्थित गंग कनाल के पास से आरोपी जसबीर सिंह को 30 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। इसी तरह बजीदपुर निवासी कंवलदीप सिंह व हरजीत सिंह को दो-दो ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है। इसके अलावा थाना कुलगढ़ी पुलिस ने गांव बजीदपुर निवासी बलविंदर सिंह को दो ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।