फिरोजपुर रेल मंडल का दावा-“नवम्बर माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.75 करोड़ राजस्व अर्जित, मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।”

एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग किया जा रहा है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा नवम्बर माह के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 54489 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.75 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया। टिकट चेकिंग द्वारा साढ़े तीन करोड़ से अधिक राजस्व अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है और यह फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। श्री प्रमोद धीर, टीटीआई जिनका मुख्यालय जालंधर कैंट है, इन्होंने टिकट चेकिंग द्वारा लगभग 16 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है जो मंडल के व्यक्तिगत टिकट चेकिंग के मामले में नवम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को  स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप नवम्बर माह में 250 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे लगभग 47 हजार रूपये वसूल किये गए। 

फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

50% LikesVS
50% Dislikes