वाहनों की जा रही कड़ाई से छानबीन…….फिलहाल किसी प्रकार से कोई गिरफ्तारी की नहीं पुष्टि
एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
अभी-अभी फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां के एक क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान दौरान टिफिन बम मिला है, जबकि, इस बारे अभी फिरोजपुर सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की। इतना जरुर है कि इलाका को चारों तरफ से सील कर दिया गया। नाकाबंदी दौरान हर प्रकार के वाहन की गहनता से चेकिंग जारी है। फिलहाल किसी के बारे अभी गिरफ्तार होने की पुष्टि नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले समय से ही पंजाब का माहौल खराब के नाते से , दुश्मन देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कई प्रकार के हथकंडे अपना रही है। पूर्व में ड्रोन के माध्यम से टिफिन बम, हथियार, हेरोइन जैसे मादक पदार्थ, इस पार भेजने का प्रयास कर रहा है, जबकि पंजाब की बहादुर एवं जांबाज पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल इनके नापाक इरादों को ध्वस्त करने में हर प्रकार के प्रयास कर रही है।
फिलहाल , सीमांत क्षेत्र फिरोजपुर में टिफिन बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाका तो सील कर दिया गया। बम निरोधक टीम (दस्ते) को बुला लिया गया। बम मिलना, इस बात की ओर इशारा करता है कि पंजाब में कोई बड़ी वारदात करने की साजिश रची जा रही है। जिसे नाकाम कर दिया गया।
एजेंसियों की मदद से असली गुनहगार तक पहुंचने के लिए अभियान शुरु हो चुका है। यह फायदा हुआ बीएसएफ का दायरा बढ़ाने काजानकार मान रहे है कि पंजाब का अधिकतम सीमांत क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसलिए, सीमा सुरक्षा बलों का दायरा बढ़ाने से पंजाब पुलिस को भी इसका फायदा होगा। चूंकि, फिरोजपुर में टिफिन बम को हासिल करने में बीएसएफ तथा पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल की।
यह एक प्रकार आम-नागरिक की सुरक्षा में बड़ा कदम है तथा देश विरोधी ताकतों के खिलाफ हाथ लंबे होगे।