पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बीच में छोड़ कर थाना पहुंची
एसएसपी से की मांग—–हमलावरों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई
एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।
अभी-अभी फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि विधानसभा हलका के शिअद अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह उर्फ नोनी पर कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दी। गनीमत रहा की कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर फिरोजपुर की विभिन्न पुलिस टीमों समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस नोनी के बयान दर्ज कर रही है।
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल फिरोजपुर के अधीन विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव जनसभाओं को संबोधित करने पहुंची थी। इससे पूर्व कांग्रेसी नेताओं तथा वर्करों ने काली झंडी दिखाकर अपना विरोध जताया था। सूत्रों से मिली खबर मुताबिक, इस बीच अकाली तथा कांग्रेसी वर्करों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को बढ़ने से पहले शांत कर लिया गया था।
बाद दोपहर अकाली दल प्रत्याशी अपनी कार के काफिल दौरान जा रहे थे। पीछे से आर रहे अज्ञात कार सवार चालकों ने नोनी के साथ बहसबाजी शुरु कर दी, फिर उनके सुरक्षाकर्मियों की वर्दियां फाड़ दी गई। हमलावरों द्वारा फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है।
पता चला है कि घटनाक्रम का पता चलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीच में लंच छोड़कर पुलिस थाना पहुंच गई। उन्होंने फिरोजपुर एसएसपी से मांग की गोली चलाने वालों तथा पुलिस की वर्दियां फाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।