सोशल मीडिया में वायरल वीडियो- किसान के बयान को आधार बनाया….शिअद का पुलिस के खिलाफ रोष
एसएनई न्यूज.फिरोजपुर।
जिला फिरोजपुर के गुरुहरसहाय के शिअद प्रत्याशी वरदेव सिंह नोनी तथा उसके सुरक्षा कर्मी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज हो गया। किसान के बयान तथा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को आधार मानते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
फिलहाल, इस मामले को लेकर शिअद में काफी रोष पाया जा रहा है। उनके मुताबिक, केस राजनीति भावना के तहत दर्ज किया, जबकि पुलिस ने कहा कि उन्होंने कानून तथा प्रमाण के आधार पर मामला दर्ज किया।
दरअसल, दो दिन दिन पहले वरदेव सिंह नोनी तथा किसानों के बीच झड़प हो गई। नोनी तथा सुरक्षा कर्मी ने अपने बचाव में हवाई फायर कर दिए थे। आरोप लगे थे कि नोनी की कार ने किसान को आधा किलोमीटर तक घसीट कर लेकर बेरहमी से मारपीट की।
जबकि, नोनी का तर्क था कि किसानों ने उनकी कार के शीशे तोड़े तथा उन पर हमला करने की कोशिश की। फिलहाल, इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। उनके मुताबिक, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग गठित की गई। जल्द कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।