एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर। रविवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा जिला फिरोजपुर का बताया जा रहा हैं। हादसे में 20 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, करीब तीस लोग पीटर रेहड़ा पर शोक सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। ममदोट के गजनी वाला मोड़ के पास एक बाइक को बचाते हुए पीटर रेहड़ा पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और बीस लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।