वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
हमेशा से ही भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने जांबाजी के साथ-साथ मानवता के आधार पर अनूठी छाप छोड़ी हैं। इस बार पंजाब के सीमांत क्षेत्र फिरोजपुर क्षेत्र से जुड़ा हैं। यहां पर 2 दिन पूर्व पाकिस्तान नागरिक गलती से भारतीय क्षेत्र में घुस आया था, उसे अब बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया। जांच-पड़ताल के उपरांत, उक्त पाकिस्तानी नागरिक के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं हासिल हुआ।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर पर स्थित भारत-पाक सीमांत क्षेत्र में एक पाकिस्तान नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने दो दिन पूर्व पकड़ लिया। वह गलती से भारतीय सीमा लांघ आया था। पकड़ने के उपरांत सीमा सुरक्षा बल की टीम ने उससे गहनता से पूछताछ तथा तलाशी ली। उसके पास कोई आपत्तिजनक समान नहीं हासिल हुआ।
उक्त मामले के बारे बीएसएफ ने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने आगे पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क साधा तथा इस पर कड़ा विरोध भी जताया। रेंजर्स ने इस बात को मान लिया कि पकड़ा गया व्यक्ति उनके यहां का हैं। पूरी दस्तावेज की प्रणाली उपरांत, मंगलवार की सायं साढ़े पांच बजे पाक रेंजर्स को पाक नागरिक सौंप दिया। इस प्रकार से सीमा सुरक्षा बल ने मानवीय आधारता का परिचय दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी बीएसएफ कई पाकिस्तान नागरिक को वापस लौटा चुका हैं।
हर प्रकार का प्यार दिया
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, पकड़े गए पाक नागरिक का जब पूछताछ में सही पाया गया , तब बीएसएफ की टीम ने उसे खूब प्यार दिया। उसे खाने में कई प्रकार के भारतीय व्यंजन परोसे गए। उक्त नागरिक ने ही बीएसएफ जवानों को सैल्यूट दिया तथा बताया कि वह कभी नहीं भारतीय मेहमानवाजी को भूल सकता हैं।