वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
एक पिता ने अपने बेटे की फावड़ा (कस्सी) से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटा नशेड़ी था। वह परिवार वालों से झगड़ा करता था। नशेड़ी बेटे की इन हरकतों से पिता तंग आ चुका था। बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने से पहले (बेटे) का हाथ काटा फिर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक ढाणी कोटू फगियां के रहने वाले मुंशा सिंह ने अपने बेटे नरिंदर सिंह की हत्या की है। वारदात को बुधवार की रात 12 बजे अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में नरिंदर सिंह अपनी भांजी और मां पर हमला कर रहा था। इसके बाद पिता ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान उसने पिता पर भी हमला कर दिया।
गुस्से में पिता ने भी कस्सी से बेटे पर हमला किया। इससे उसकी बाजू कट गई। कटी हुई बाजू अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। वहीं, मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नशे को लेकर अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा होता था।