वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर दाग लगा हैं। रिश्वत लेने के आरोप में उसे विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया। कथित अपराधी संजीव को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में संशोधन करने के मामले में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। अदालत में पेश कर दिया गया। वहां से 2 दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामला , फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र से जुड़ा हैं।
जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी संजीव कुमार ने मेडिकल रिपोर्ट को संशोधन करने के मामले में शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत दे दी। आरोप लगा कि अधिकारी ने शिकायतकर्ता की मेडिकल रिपोर्ट पर काम भी नहीं किया तथा उससे पैसे भी ले लिए।
शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर एक शिकायत मुख्यमंत्री के पास की। मामला विजिलेंस के पास पहुंचा। उन्होंने ट्रैप लगाकर अधिकारी को रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया। कथित अपराधी को अब अपने किए पर पछतावा हो रहा हैं। टीम के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं।