वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
मानवता की मिसाल पेश करने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) वैश्विक तौर पर हमेशा ही प्रथम स्थान पर रहीं। ताजा मामला, पंजाब के जिला फिरोजपुर से जुड़ा हैं। भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गलती से सरहद पार कर आए पाकिस्तान नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष प्रवक्ता ने जारी किए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की। उधर, पाक नागरिक ने भी सीमा सुरक्षा बलों की अच्छी मेहमानवाजी का धन्यवाद किया।
दरअसल, 25 जुलाई को पाकिस्तान का नागरिक गलती से भारतीय सीमा में घुस आया था। उसे सीमा सुरक्षा बल की टीम ने हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में उसके पास से किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु हासिल नहीं हुई। सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पाक रेंजर्स के प्रति कड़ा विरोध जताया। पूरी तरह से गहनता तथा दस्तावेज की पड़ताल सही पाए जाने पर पाक रेंजर्स के हवाले किए जाने पर सहमति जताई गई। फिलहाल, पाक नागरिक ने सीमा सुरक्षा बल टीम का धन्यवाद करते कहा कि उन्होंने उसके साथ मानवता के साथ बर्ताव किया। वह उनकी खिदमत को कभी नहीं भूल सकता। चंद समय भारत में बिताने के दौरान काफी प्यार तथा अनुभव महसूस किया।