वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
पाकिस्तान भारत का माहौल बिगाड़ने हर वक्त मुस्तैद रहता है। इस बार पंजाब के जिला फिरोजपुर के सीमांत गांव माचीवाड़ा से 10 करोड़ से ऊपर की हेरोइन बरामद हुई। खेप बरामद कर जांच के प्रयोगशाला भेज दी गई। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष अधिकारी ने की।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर के सीमांत गांव माचीवाड़ा पोस्ट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी गश्त कर रही थी। पास के खेत में उन्हें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। टीम ने वहां जाकर देखा तो एक संदिग्ध बैग था। तलाशी लेने पर (2.8 किलोग्राम हेरोइन) अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक 10 करोड़ पार की पाकिस्तानी हेरोइन बरामद हुई।