शर्मनाक घटना……..इस क्षेत्र में 2 युवतियों के साथ 12 ने किया गैंगरेप, यहां से किया अगवा, दर्द से तड़प रही पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन

वरिष्ठ पत्रकार.फाजिल्का। 

2 युवतियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामला, पंजाब के फाजिल्का से जुड़ा हैं। वारदात को अंजाम देने वाले 10-12 कथित अपराधी थे।  ढाबे पर खाना खाने के दौरान 10-12 लड़के युवतियों को बाइक पर उठाकर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। एक युवती ने बताया कि अगवा करने के दौरान किसी व्यक्ति ने देख लिया, जिसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आरोपियों से बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।


ताई से करने आई थी मुलाकात करने पीड़ित युवतियां
युवतियों का कहना है कि वह जलालाबाद की रहने वाली हैं और फाजिल्का में अपनी ताई को मिलने के लिए यहां पहुंची थीं। जिसके बाद उनको भूख लगी तो फिरोजपुर रोड पर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गईं। वहां पर मौजूद 10-12 लड़कों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई। मोटरसाइकिल पर उनको उठाकर ले गए।


सारी रात किया रेप


दूसरी युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसे किसी पानी वाली डिग्गी के पास ले गए, जहां सारी रात उन्होंने उसके साथ रेप किया। सुबह के समय उसे पानी वाली डिग्गी में फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह उनसे बचकर वहां से भाग निकली। इस बारे में जब थाना सिटी के एसएचओ चंद्रशेखर से बातचीत की गई तो उनका कहना था इस मामले को वेरीफाई किया जा रहा है।

83% LikesVS
17% Dislikes