2  पाक तस्कर 150 करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार…..देश-विदेश में पहुंचानी थी खेप, साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी पुलिस

एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर। 

2 पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। दरिया के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। इनके कब्जे से 150 करोड़ की हेरोइन की खेप बरामद हुई। कुछ समय भीतर बीएसएफ-काउंटर इंटेलिजेंस ने इस प्रकार से कई पाकिस्तान तस्करों को हेरोइन खेप सहित पकड़ने में सफलता हासिल की। बताया जा रहा है कि पकड़े गए पाकिस्तानी तस्कर, पाकिस्तान के जिला कसूर के रहने वाले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि खेप देश-विदेश में सप्लाई होनी थी। कौन-कौन लोग, इस खेप के साथ शामिल है, उनके बारे पता लगाया जा रहा हैं। 

देश में बाढ़ की परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार एवं देश की एजेंसियां बड़े स्तर पर जुटी हैं। इस बात का फायदा लेते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान खेप को दरिया के माध्यम से पंजाब में भेजने का प्रयास कर रहा हैं। इनके नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए सेना तथा प्रांतीय पुलिस हर संभव प्रयास कर रही हैं। इन प्रयासों की वजह से ही फिरोजपुर के सतलुज दरिया के माध्यम से पार करने वाले 2 पाक तस्करों को डेढ़ करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। 

100% LikesVS
0% Dislikes