200 करोड़ की पाकिस्तान हेरोइन फिरोजपुर सरहद से बरामद….इतनी बड़ी खेप कपड़े में छिपाकर भेजी…..बीएसएफ की सतर्कता से पाक के मंसूबे हुए नाकाम

एक दिन पहले पकड़ी गई थी 55 करोड़ की हेरोइन…धुंध की वजह से पाक दे रहा नापाक हरकतों को अंजाम

एसएनई न्यूज़.फिरोजपुर।

भारतीय सीमा सुरक्षा बलों ने फिरोजपुर पर स्थित भारत-पाक सरहद से दो अलग जगह से कुल 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने का दावा किया। यह कुल खेप 28 पैकेट में पाई गई। अंतरराष्ट्रीय मार्कीट के मुताबिक कुल 200 करोड़ रुपए की हेरोइन है।

खेप दो कपड़ो में छिपा रखी थी। बीएसएफ की सतर्कता की वजह से पाक के मंसूबे नाकाम हो गए। एक दिन पहले 55 करोड़ रुपए की लगभग 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से पाक अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। बीएसएफ ने भारी खेप अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल आऱंभ कर दी। 

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने आधिकारिक पुष्टि करते कहा कि फिरोजपुर में स्थित उनकी बटालियन कड़ा पैहरा दे रही थी कि संदिग्ध परिस्थितियों की आहट सुनाई दी गई। मुस्तैद टीम ने ललकारा तो सरहद पार से तस्कर भाग निकले। रात का अंधेरा अधिक होने से सर्च आप्रेशन नहीं चलाया गया। 

रविवार की अल-सुबह टीम ने सर्च आप्रेशन चलाया तो एक जगह से , उन्हें एक संदिग्ध भारी कपड़ा दिखाई दिया। उसके भीतर देखा तो 22 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। भार किया गया तो कुल 34 किलोग्राम हेरोईन पाई गई। आगे जाकर, फिर एक संदिग्ध कपड़ा दिखाई दिया जब उसकी छानबीन की तो 6 पैकेट में कुल 6 किलोग्राम हेरोइन पाई गई।

कुल मिलाकर 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने की पुष्टि की गई। अब तक इस वर्ष कुल 485 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने की बीएसएफ ने दावा किया।  

50% LikesVS
50% Dislikes