वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
पंजाब के फिरोजपुर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। इनोवा-स्विफ्ट कार की आपस में टक्कर हुई है। गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि, चार लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान जागीर सिंह (50) के तौर पर हुई है।घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
कार की गति तेज थी
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार फरीदकोट की तरफ से आ रही थी। स्विफ्ट की स्पीड ज्यादा था। चालक संतुलन खो बैठा और दूसरी तरफ से आ रही इनोवा से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन जोरदार टक्कर की वजह से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।