BREAKING NEWS–पाक से आया था करोड़ों का चिट्टा, आगे सप्लाई देने जा रहा मोटरसाइकिल सवार…..मुठभेड़ में लगी गोली, पूछताछ में हुआ खुलासा

HERION & WEAPONS RECOVERED BY C.I FEROJPUR 6.4.25

वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर (चंडीगढ़)। 

DGP TWEET 6.4.25 FROJPUR ENCOUNTER

रविवार की देर सायं पुलिस तथा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने की वजह से तस्कर घायल हो गया। उपचार के लिए उसे पुलिस अस्पताल ले कर गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तस्कर पर 2 गोली दागी, जबकि, इससे ठीक पहले तस्कर ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी। मुठभेड़ पंजाब के भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित फिरोजपुर के एक क्षेत्र में हुई। उसके कब्जे से दो किलो से ज्यादा हेरोइन और असलहा बरामद हुआ है। स्थानीय थाना में कथित अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वह मोटरसाइकिल पर सवार था। इस बात की पुष्टि, पंजाब पुलिस निदेशक डा.गौरव यादव ने की। 

जानिए…कथित तस्कर की पहचान

पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन सेतिया निवासी बेदियां वाली गली फाजिल्का के रूप में हुई है। फिलहाल जख्मी आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसके कब्जे से 2 किलोग्राम हेरोइन (कुल 4 पैकेट), एक .32 बोर पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 2 खाली होल तथा मोटरसाइकिल बरामद हुआ। 

100% LikesVS
0% Dislikes