वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
शेयर बाजार में हुए नुकसान से आहत होकर एक व्यक्ति ने बहुत खौफनाक कदम उठा लिया। उसने तथा अपनी पत्नी , 2 बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात को अंजाम देने वाले अमन कुमार किराना व्यापारी बताया जा रहा है। जबकि, पत्नी प्रियंका (28), बेटी जेसिका (7) व जिरिका (3) के तौर पर पहचान हुई। बताया जा रहा है कि परिवार ने पूर्व में ही सभी का अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में पुलिस को इस बारे इतलाह दी गई। अब पुलिस सभी की हड्डियों को एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया। रिपोर्ट के उपरांत मौत के कारण का पता चल जाएगा। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने की।

उधर, बाजार के लोगों का कहना है कि किराना व्यापारी अमन कुमार (30) ने शेयर बाजार में बड़ी रकम निवेश कर रखी थी, जिसमें उन्हें भारी नुकसान हो गया। इसी बात से अमन बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। वीरवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अमन, अमन की पत्नी तथा बच्चों सहित कोई जहरीली वस्तु निगल कर खुदकुशी कर ली है। अमन काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनके इस कदम से हर कोई हैरान हैं। अमन के परिवार में उनके माता-पिता ही यहां रहते हैं, जबकि एक छोटा भाई कनाडा में रहता है।
रुपये लौटाने का दबाव
कस्बावासियों ने बताया कि अमन ने कुछ लोगों से मोटे ब्याज पर रकम उधार ले रखी थी, जिसे वसूलने के लिए वे अमन पर दबाव बना रहे थे। इसी दबाव के कारण अमन काफी परेशान चल रहे थे।