ENCOUNTER……तस्करों तथा पुलिस के बीच कई राउंड हुई फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल, एक गिरफ्तार, बाकी फरार

वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर। 

चिट्टा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ राज्य की पुलिस पूरे एक्शन मूड में है। दबिश देकर प्रतिदिन कहीं न कहीं उन्हें दबौचा जा रहा है। लेकिन, तस्कर भी पुलिस को डराने के लिए हथियारों या फिर गोली चलाकर वहां से फरार होने की प्रयास करते है। लेकिन, जांबाज पुलिस उन्हें दबोच कर इस बात का सबूत देती है कि वह अपराध को राज्य में खत्म करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। ताजा मामला, पंजाब पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जिला फिरोजपुर का है। वहां पर लंबे समय से ड्रग का कारोबार काफी धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की स्पेशल टीम ने नशा तस्करों के क्षेत्र में दबिश दी तो उन्होंने (तस्करों) ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जवाब में पुलिस ने भी डटकर मुकाबला किया। प्राथमिक सूचना के आधार पर पता चला है कि पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने की।

जानकारी के अनुसार, जिला फिरोजपुर के इलाका गुरहरसहाय में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि नशा बड़े स्तर पर बिकता है। नशा बेचने वाले काफी बड़े तस्कर है। उनका संबंध देश तथा सरहद पार के लोगों के साथ भी है। एक विशेष टीम ने उक्त स्थान पर रेड की। तस्करों को इस बात का पता चल गया कि पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंच गई है। पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी उन पर फायरिंग की। इस बीच पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने की पुष्टि कर दी, जबकि अन्य फरार चल रहे है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। तलाशी अभियान काफी बड़े स्तर पर चल रहा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes