
वरिष्ठ पत्रकार.फाजिल्का।
फाजिल्का जिले के जलालाबाद के मन्नेवाला रोड पर पुलिस ने एनकाउंटर किया है । बताया जा रहा है कि लड़ाई झगड़े के मामले में आरोपी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग के दौरान एक गोली आरोपी के घुटने में लगी है।
डीएसपी जितेंद्र सिंह गिल ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि जलालाबाद की लल्ला बस्ती में किसी शख्स द्वारा अग्रवाल कॉलोनी के रहने वाले बिंदर सिंह को मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की गई है। जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी बलविंदर सिंह उत्ताड़ का रहने वाला है। फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया l
जलालाबाद पुलिस द्वारा सीआईए स्टाफ फाजिल्का पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि मन्नेवाला रोड की तरफ उक्त आरोपी मौजूद है । जिसका पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान गोली आरोपी के घुटने में लगी और वह गिर गया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी लड़ाई झगड़े और एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज है।