FEROJPUR—–घर से 7 किलोमीटर दूरी पर कक्षा 4 के छात्र ने लगाया फंदा…….जाने कैसे पता चला घटनाक्रम

वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर। 

यहां पर कक्षा चौथी में पढ़ने वाले एक 10 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला,  फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय शहर से जुड़ा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्चे ने इतना बड़ा कदम इसलिए उठाया, क्योंकि, उससे मोबाईल की स्क्रीन टूट गई तथा मन में मां-बाप की डांट का भयं सताने लगा। पता चला है कि बच्चे ने इतना बड़ा कदम घर से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में दिया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। 174 की कार्रवाई पुलिस ने कर दी। मरने वाले युवक की पहचान करण के तौर पर हुई। पिता सरकारी विभाग में नौकरी करते है। पीछे से परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है। परिवार में मातम का माहौल है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतका बच्चा घर में खीर बना रहा था। खीर बनाते समय बच्चा मोबाइल पर खेल रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल फोन नीचे गिर गया और स्क्रीन टूट गई जिससे डर कर बच्चा घर से बाहर निकल गया। उसके बाद से वह लोग बच्चे को खोज रहे थे अब बच्चे की यहां पर लाश मिली है। उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। वहीं बच्चे के शव से कपड़े उतार कर चेक किया कोई चोट के निशान नहीं है, ऐसे में वह रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है, और मामले की जांच विभिन्न एंग्लो से जारी है।

100% LikesVS
0% Dislikes