PUNJAB को दहलाने की साजिश नाकाम…….भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, खुलासा—अंजाम देने के लिए विदेश से आया था फरमान

RDX 1 13.4.25

वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर। 

RDX 2 13.4.25

काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढ़िल्लों मोड्यूल के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कथित अपराधियों से पुलिस ने 2.8 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), जिसमें 1.6 किलोग्राम RDX और 1 रिमोट हैं। गिरफ्तार किए गए कथित अपराधियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस की जांच में इनका लिंक जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी निकला है। डीजीपी पंजाब ने इसे लेकर जानकारी साझा की है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

DGP TWEET 13.4.25

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख गुर्गे जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को अरेस्ट किया है। गोल्डी ढ़िल्लों का नाम पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ भी जोड़ा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- राज्य की शांति बिगाड़ने की पाकिस्तान की ISI की योजना को विफल कर दिया।


पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विदेश जर्मनी में बैठे गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए द्वारा दस लाख का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्सपोल्सिव एक्ट के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन युनिट (SSOC) मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले में टेरर गतिविधि को लेकर पूछताछ कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes