PUNJAB…ये चिट्टा आया था पाक से…….आगे सप्लाई होने थी पूरे देश में…….(SSOC) ने जाल बिछाकर पहले ही पकड़ लिया तस्कर, जानिए, कितने करोड़ की बरामद हुई खेप

FILE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.FEROJPUR/CHANDIGARH।  

पंजाब पुलिस के हाथ बहुत सफलता हासिल की। एक बहुत बड़ी ड्रग खेप बरामद हुई। ड्रग की अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक, 20 करोड़ साढ़े तीन किलोग्राम) के आसपास बताई जा रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़ा गए तस्कर के पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध है। वह पिछले कुछ समय से काम कर रहा है। मामला, पंजाब के जिला फिरोजपुर (भारत-पाकिस्तान) सीमांत क्षेत्र से जुड़ा है। यह कार्रवाई स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) की बताई जा रही है। अगला-पिछला तस्कर का रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। इस बात की पुष्टि, पंजाब पुलिस के निदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की। कथित अपराधी सुखदेव सिंह सुखी के खिलाफ फाजिल्का में मामला दर्ज कर लिया गया। 

मंगलवार को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) को पता चला था कि फिरोजपुर के भारत-पाक सीमा के पास एक तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहा है। टीम ने उस पर कड़ी निगरानी रखी। जब तस्कर ने खेप को बरामद कर लिया तो उसे टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से साढ़े तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

जांच पड़ताल में पता चला है कि इस खेप को देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाना था। कौन-कौन लोग तस्कर के संपर्क में है। इसके बारे टीम काफी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि तस्कर कृषि का काम करता है। उसकी जमीन भारत-पाक सीमा के पास है। यहां से उसके संबंध सरहद पार के तस्करों के साथ बन गए। तस्करी का काम पिछले कुछ माह से कर रहा है। पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं की गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes